दूषित पानी पीने वार्डवासी मजबूर
नगरपालिका की सामान्य सभा की बैठक में आज नेताप्रतिपक्ष ने वार्ड के नलों में आ रहे गंदे पानी को बोतल में भरकर बैठक में लाया और पूछा कि इस पानी को कैसे लोग पीऐंगे।

तखतपुर। नगरपालिका की सामान्य सभा की बैठक में आज नेताप्रतिपक्ष ने वार्ड के नलों में आ रहे गंदे पानी को बोतल में भरकर बैठक में लाया और पूछा कि इस पानी को कैसे लोग पीऐंगे। नगरपालिका द्वारा पेयजल की व्यवस्था को दूरूस्त करने के लिए क्यों नही कारगार उपाय कर रही है लगातार शोर शराबे और विरोध के बाद सीएमओं ने संबंधित नल प्रभारी को बुलाकर पेयजल की व्यवस्था को तीन दिन में दूरूस्त करने के निर्देश दिए वहीं इन तीन दिनों तक वार्ड में टेंकर के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी सप्लाई के निर्देश देने के आधे घंटे बाद बैठक शुरू हो पायी।
आज नगरपालिका सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ की अध्यक्षता में बैठक प्रांरभ हुई बैठक में वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद बंशी पांड़े ने कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने पार्षद निधी से जनपद मिडिल स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए राशि दी थी पर आज तक शौचालय निर्माण नही होने पर जमकर खरी खोटी सुनाई जहां शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में पार्षद बिहारी देवांगन ने कहा कि बसोरघाट में पचरी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नही होने पर जल सत्याग्रह वार्डवासियों के साथ कहा तब सीएमओं ने बताया कि ठेकेद्वारा के द्वारा कार्य शुरू नही करने पर उनका ठेका निरस्त कर दिया गया है और नये ठेके की प्रक्रिया प्रांरभ किए जाने की जानकारी दी।
बैठक में आय स्त्रोत पशु पंजीयन, दैनिक सप्ताह की उच्चतम बोली की स्वीकृति दी गई अनुमानित बजट 2017-18 की जानकारी पार्षदों को नही दिए जाने पर भाजपा पार्षदों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए बजट का विरोध किया वहीं कांगे्रस पार्षदों ने इसे बहुमत से स्वीकृत कर दिया। चार दुकान अमान्य का मान्य का नीलामी कर देने के निर्णय पर हाईकोर्ट के आदेश का अक्षरश: पालन करने आरक्षी केंद्र के नये थाना भवन के लिए एक एकड़ 20 डिसमिल जमींन नया बस स्टैण्ड के पीछे देने का प्रस्ताव पास किया गया वहीं लिपिक राजेश पाण्डेय के विरूद्ध नगरपालिका के द्वारा कमिश्नर में अपील होने के कारण उनके वेतन भुगतान और सेवा में वापस लेने के निर्णय पर कमिशनर के निर्माण के पश्चात ही पुन: बैठक में प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव पास किया गया।
मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना अंतर्गत हाट बाजार के लिए थोक सब्जी मण्डी की भूमि का चयन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास, श्रीमती सहोदरा राजपूत, ज्ञान सिंह ठाकुर, टेकचंद कारड़ा, संदीप खाण्डे, बिहारी देवंागन, मयंक शुक्ला, ज्ञान सिंह ठाकुर, श्रीमती रामप्यारी देवंागन, कौशिल्या साहू, प्रियकां आहुजा, नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवंागन, बंशी पांड़े, संदीप साहू, गुलजीत खुराना, सूरज देवंागन, सीएमओ श्रीमती सुषमा तिवारी, आकांश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।


