दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित और उसके पुत्र की हत्या की
कुम्हार टोली में दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता और उसके पांच माह के पुत्र की हत्या कर दी है।

कोडरमा । झारखंड के कोडरमा जिले में मरकच्चो थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता और उसके पांच माह के पुत्र की हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुम्हार टोली में दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने कल देर रात विवाहिता और उसके पांच माह के पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में मृतका आरती देवी के पिता केशो पंडित ने संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में श्री पंडित ने कहा है कि उन्होंने तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री आरती की शादी कारू पंडित, साथ की थी।
शादी के बाद से ही उसके पति कारू, उसकी सास, देवर एवं दामाद के मामा दहेज के लिए आरती को प्रताड़ित करने लगे। मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत हुई थी लेकिन ससुराल वालों ने उनकी पुत्री को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा। रविवार की रात गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि उनकी पुत्री एवं नाती की हत्या कर दी गई है।
घटना की सूचना के बाद वे लोग जब गांव के कुछ लोगों के साथ आरती के ससुराल पहुंचे तो वहां खाट पर मां बेटे का शव पड़ा हुआ था। वहीं, ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे।
गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के तारानाखो गांव निवासी श्री पंडित ने आवेदन में आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर उनकी बेटी आरती और नाती हत्या कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


