पर्यावरण सुरक्षा हेतु छात्राओं ने अपने जन्मदिवस पर विद्यालय को समर्पित किए पौधे : प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता
सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज शिकारपुर की छात्राओं ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु पौधे समर्पित किए

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर शिकारपुर। सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज शिकारपुर की छात्राओं ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु पौधे समर्पित किए तथा छात्रों ने कहा कि हम अपने जन्म दिवस पर हर वर्ष एक पौधा लगाएंगे तो हमारे जीवन को मिलने वाली ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।
हमारा जीवन अच्छा व्यतीत होगा जिससे हम लोगों को सांस लेने में भी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता, ने बताया कि ऐसे कार्यों से समाज में एक नया आयाम तैयार होता है जो समाज एवं राष्ट्रीय के लिए हितकारी होता है ऐसी सोच प्रत्येक छात्र-छात्रा होनी चाहिए जो स्वयं दूसरों के जीवन के लिए हितकारी एवं सर्वोपरि होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र गुप्ता, गजेन्द्र कुमार मीणा, हरकेश कुमार मीणा, बृजेश कुमार तिवारी, हरिओम शर्मा, कुमारी अखिलेश मीणा, कनिका गुप्ता, आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।


