बाल मित्रों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन
स्कूल के नर्सिंग कॉलेजों में विद्मार्थियों के लिए साइबर क्राइम एवं एटीएम धोखाधड़ी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

महासमुंद। स्कूल के नर्सिंग कॉलेजों में विद्मार्थियों के लिए साइबर क्राइम एवं एटीएम धोखाधड़ी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य है साइबर क्राइम एवं एटीएम धोखाधड़ी के बढ़ते स्तर पर रोक लगाना।
एसडीओपी महासमुंद विनोद कुमार मिंज के मार्गदर्शन में बालमित्र रोशना डेविड ने शासकीय जीएनएम, शासकीय एमपीडब्ल्यू कालिंदी नर्सिंग कॉलेज, फैलोशीप नर्सिंग, कॉलेज एवं सूर्या नर्सिंग कॉलेज के लगभग 480 विद्मार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रवीण शुक्ला ने एटीएम एवं साइबर धोखाधड़ी की जानकारी दी।
उन्होंने मोबाइल द्वारा अपराधों की भी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपराधोंं से बचने के उपाय भी बताए। बालमित्र अन्नू भोई ने विद्मार्थियों को यौन शोषण संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से दी।
रौशना डेविड ने शिक्षा संबंधी शासन की सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के संदेश पुलिस को अपना मित्र मानकर अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।


