सिपेट में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 22 तक
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं ष्टस्ङ्कञ्ज द्वारा संबद्ध
रायपुर। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं ष्टस्ङ्कञ्ज द्वारा संबद्ध तथा छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत रायपुर में स्थापित सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट), रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए बीई (प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसिलिंग समाप्त होने में मात्र अंतिम दो दिन (22 जून 2017) शेष हैं।
ज्ञातव्य है कि सिपेट द्वारा भारत वर्ष में 5 स्थानों पर बीई (प्लास्टिक्स इंजिनियरिंग) पाठ्यक्रमों में जोरदार सफ लता अर्जित करने के बाद छत्तीसगढ़ में प्रथम बार बीई (प्लास्टिक्स इंजिनियरिंग) 4 वर्ष अवधि का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसमें सीजी-पीईटी के मैरिट आधार पर ऑनलाइन काऊंसिलिंग के माध्यम से नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सिपेट रायपुर में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश से पास हुए अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को अच्छे वेतनमान के साथ नौकरी प्राप्त हो रही है।


