समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए साधु-संतों को राज्यमंत्री बनाया: शिवराज
पांच साधु-संतों को मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा देने पर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनकल्याण के कार्यों में समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है

टीकमगढ़। पांच साधु-संतों को मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा देने पर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनकल्याण के कार्यों में समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
चौहान ने कल प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा कि सरकार ने नर्मदा किनारे वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए विशेष समिति गठित की है, जिसमें कंप्यूटर बाबा को सदस्य बनाया गया है। समिति में कंप्यूटर बाबा के अलावा नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, भैय्यू महाराज एवं पंडित योगेन्द्र महंत को भी सदस्य बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का हर वर्ग विकास के और जनकल्याण के कामों में जुड़े, इसलिए समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है| वहीं जिले के जतारा में आम लोगों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का पूरा लाभ देने का प्रयास कर रही है। किसानों को सूखा राहत के साथ ही उत्पादन पर भरपूर लाभ दिया जाएगा।


