सावित्रीबाई कॉलेज की फुटबॉल टीम का सीबीएसई क्लस्टर के राष्ट्रीय खेल के लिए हुआ चयन
सीबीएसई नॉर्थ जोन फुटबॉल मैच का आयोजन शॉरविन पब्लिक स्कूल, मोदी नगर में 3 से 5 दिसंबर तक किया गया

ग्रेटर नोएडा। सीबीएसई नॉर्थ जोन फुटबॉल मैच का आयोजन शॉरविन पब्लिक स्कूल, मोदी नगर में 3 से 5 दिसंबर तक किया गया, जिसमें 40 टीमों ने हिस्सेदारी की। इस क्लस्टर में सावित्रीबाई फुले स्कूल की टीम ने बड़े ही उत्साह और जोश से खेल का प्रदर्शन किया। पहला मैच मोदी नगर की टीम के साथ हुआ, जिसमें सावित्रीबाई की टीम 8-0 के स्कोर से मैच को अपने नाम कर टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
विद्यालय ने दूसरे मुकाबले में एस्टर पब्लिक स्कूल से 8-0 के स्कोर से जीत हासिल की। विद्यालय का तीसरा मुकाबला विद्या ज्ञान स्कूल के साथ हुआ, जिसमें टीम ने इन्हें 5-2 से हराया। अपने अद्भुत प्रदर्शन से टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया तथा टीम का मुकाबला एवेन्यू मेरठ टीम के साथ हुआ जिसमें सावित्री बाई ने उन्हें 3-1 से टक्कर देकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में विद्यालय का मुकाबला स्टेप बाई स्टेप स्कूल के साथ हुआ, जिसमें टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और कड़ी मेहनत के बाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हमारे टीम की स्ट्राइकर नूतन को बेस्ट स्कोरर का अवार्ड मिला। इसके अलावा सावित्री बाई की टीम को बेस्ट अनुशासित टीम के रूप में सम्मानित करते हुए जर्सी प्रदान की गई। सावित्री बाई की टीम सीबीएसई क्लस्टर के नेशनल स में प्रवेश कर चुकी है।
टीम को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल पहुंचने पर सावित्रीबाई फुले स्कूल की प्रभारी उपप्रधानाचार्य प्रीति फोगाट ने खेल शिक्षिका सुधा और टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।


