खिलाड़ियों को दिया गया फुटबॉल
स्थानीय पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बंगाली महिला समाज के द्वारा खिलाड़ियों को फुटबाल प्रदान किया गया.

महाप्रबंधक ने सहयोग का दिया आश्वासन
दल्लीराजहरा। स्थानीय पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बंगाली महिला समाज के द्वारा खिलाड़ियों को फुटबाल प्रदान किया गया. बंगाली समाज के सदस्यों ने राजहरा में फुटबाल का स्तर व इसके इतिहास को देखते हुए समाज के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने दल्लीराजहरा के प्रतिभावान व उभभरते फुटबाल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने तथा राजहरा में फुटबाल टुर्नामेंट पुन: आरंभ करने के लिए महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने कार्यक्रम के लिए प्रबंधन की ओर से हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया.
इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद व राजहरा बंगाली समाज ने सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस उद्देश्य से राजहरा फुटबाल एशोसियेशन को राजहरा बंगाली समाज तथा रायपुर के समाज सेवी व रजत इंक्यूपमेंट प्राईवेट लिमिटेड रायपुर की ओर से डीएव्ही स्कूल के छात्रों को एनके मंडल व प्राचार्य सीएम पांडे ने जवाहर लाल नेहरू फुटबाल स्टेडियम का सेट कर टुर्नामेंट दुबारा आरं करने का फैसला लिया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईओसी के महाप्रबंधक तपन सूत्रधार, झरन दल्ली के डीजीएम एनके मंडल, नगर पालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद, एसकेएमएस युनियन के सचिव राजेन्द्र बेहरा, डीएव्ही स्कूल के प्राचार्य सीएम पांडे, बंगाली समाज की महिला अध्यक्षा श्रीमति पूरोबी वर्मा, श्रीमति रीना पाडैया, श्रीमति अंजू दास, श्रीमति दीपका माईती, सचिव गौतम बेरा गगन पंडया, भक्तिपद घोष, मनोज परेरा, रूपक दास, एससी सरकार स्वरूप बेरा, हरि ठाकुर विश्वास गौतम मायती, बबला मांझी, देवव्रत, दीलिप कर,चंद्रशेखर दल्लीराजहरा टीम के संरक्षक त्रिनाथ नायडु, कोच ओपी शर्मा, तापश चंद्रा, फुटबाल प्रेमी अजयन पिल्ले, रमन्ना, विष्णु, ईश्वर राव, राकेश मेश्राम उपस्थित थे।


