खेल अकादमी में फुटबॉल और एथलेटिक्स की ट्रेनिंग शुरू
खेल एवं युवा कल्याण विभाग गैर.आवासीय अकादमी में विस्तार किया गया है

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग गैर.आवासीय अकादमी में विस्तार किया गया है। अब चार खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक सिर्फ दो खेल शामिल थे। इसमें हाकी और तीरंदाजी के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाता था। एथलेटिक्स और फुटबाल को जोड़ा गया है। कोटा स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी पत्रकारवार्ता के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग की डायरेक्टर श्वेता श्रीवास्तव सिंहा ने दी। प्रशिक्षकों का साक्षात्कार 25 अप्रैल को होगा।
प्रशिक्षकों का अंतिम साक्षात्कार 25 को खेल गतिविधियों और खेलों की अकादमी में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों की आवश्यकता को देखते हुए खेल विभाग में 31 रिक्त पदों की के लिए आवदेन मंगवाए थे। संविदा भर्ती के कुल पदों के लिए 98 आवेदन आए। इसमें से 16 पात्र पाए गए। 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे साक्षात्कार होगा। खेल विधाओं में एथलेक्टिस, फुटबाल, कुश्ती, बास्केटबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, हाकी, कबड्डी, वालीबाल, टेबल.टेनिस, जूडो, वेटलिफ्टिंग और स्वीमिंग के लिए प्रशिक्षकों की भर्ती की जा रही है।


