फूफा ही निकला मासूम का हत्यारा
कल लैलूंगा के ग्राम मुडापार तालाब में मिली एक बालक की सर कटी लाश की पहेली 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली गई है

रायगढ़। कल लैलूंगा के ग्राम मुडापार तालाब में मिली एक बालक की सर कटी लाश की पहेली 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली गई है। आपको बता दें कि यहां एक 7 वर्षीय बालक का सर कटा शव मिला था। जो प्लास्टिक के बोरे में बंद था। हत्यारा और कोई नही बल्कि मृतक बच्चे का का सगा फूफा था।
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बालक के सिर को उसके खेत स्थित तालाब से बरामद कर लिया है। वहीं बालक का कपड़ा, टांगी को भी जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से आरोपी आया गिरफ्त में वही ग्रामीणों का कहना है कि तलाब में बालक की सर कटी लाश मिलने के बाद उनका एक रिश्तेदार भाग रहा था।
जिस पर ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने उसका पीछा करते हुए उड़ीसा बॉर्डर से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। रात भर चली कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया।
आरोपी दिलसाय लोहार 55 वर्ष ने मृतक के पिता पंचराम लोहार की बहन यानी के मृतक विष्णु की बुआ का पति है है। शादी के बाद से ही दिलसाय घरजमाई बनकर करीब 30 साल से पंचराम के ही घर में रह रहा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दिलसाय ने बताया कि मुड़ापार स्थित घर से उसका टमाटर बाड़ी करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। 26 अप्रैल की शाम वह अपने टमाटर बाड़ी जा रहा था।
तभी घर के बाहर खेल रहा विष्णु लोहार भी अपने फूफा के पीछे-पीछे टमाटर बाड़ी चल दिया। टमाटर बाड़ी पहुंचने के बाद आरोपी ने अपने पास रखे टांगी से विष्णु के सिर को धड़ से अलग कर दिया। वहीं उसके पेट को भी टांगी से फाड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सिर को बाड़ी के किनारे स्थित तालाबनुमा गड्ढे में फेंक दिया और बालक के कपड़े तथा टांगी को बाड़ी के कोने में एक बड़े से पेड़ के नीचे छुपा दिया।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने घटना का पूरा हाल तो बता दिया लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह जानकर चौक जायेंगे आप उसका कहना है कि वह नशे में था और उसे खुद याद नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया। लेकिन उसका जवाब संतुष्ट करने वाला नहीं है पुलिस अपनी पूछताछ जारी रखे हुए हैं। इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी भुरेदास का कहना था कि संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया था।जिसने हत्या का जुर्म कबूल किया है।
जो कि बालक का सगा फूफा दिलसाय लोहार है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बालक का सिर, टांगी और कपड़े को जब्त कर लिया है। हालांकि आरोपी हत्या का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है, वह कह रहा है कि वह नशे में था इसलिए मार दिया, उसे कुछ याद नहीं है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


