आयुष्मान योजना में खाद्य सुरक्षा हो पात्रता का आधार : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि राज्य में खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में आने वाले सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि राज्य में खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में आने वाले सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले।
श्री गहलोत ने श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस कारण केन्द्र सरकार द्वारा तय मापदण्ड के आधार पर राजस्थान के केवल 59 लाख 71 हजार परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के आंकडे़ करीब आठ वर्ष पुराने हैं। इस अवधि में जन्म, मृत्यु, विवाह तथा अन्य कारणों से परिवारों के सदस्यों की संख्या तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन हो गया है। आठ वर्ष पुरानी जनगणना को आधार मानने के कारण बड़ी संख्या में प्रदेश के पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
श्री गहलोत ने पत्र में कहा कि वर्तमान स्थिति के आधार पर तीन स्तरीय जांच करके लाभार्थी परिवारों का चयन किया जाता है। इसलिए व्यापक जनहित में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र समस्त परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में लाभार्थी माना जाना चाहिए।


