बंगाल के 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा हुई सुनिश्चित: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य ने 'खाद्य साथी' योजना के जरिए 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य ने 'खाद्य साथी' योजना के जरिए 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की।
ममता ने ट्वीट कर कहा, "आज विश्व खाद्य दिवस है। हमने खाद्य साथी योजना के माध्यम से बंगाल के 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की।"
Today is #WorldFoodDay. We have ensured the food security of more than 8.5 crore people of #Bangla through Khadya Sathi Scheme. Special assistance is also provided to the people of Jangalmahal and Hill areas, Aila-affected areas, farmers of Singur, tea garden workers & Toto tribe
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 16, 2018
ममता ने यहां इस योजना से विशेष तौर पर लाभान्वित होने वाले लोगों का भी जिक्र करते हुए लिखा, "जंगलमहल और पहाड़ी क्षेत्रों, एला तूफान से प्रभावित इलाकों, सिंगुर के किसानों, चाय बागानों के कामगारों और टोटो जनजातिय लोगों को विशेष सहायता प्रदान की गई।"


