बेघर, गरीब, निःशक्त व भिक्षुओं को दिए गए भोजन के पैकेट
कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के दृष्टिगत भोपाल में लागू लाॅकडाउन के दौरान सड़कों एवं फुटपाथों पर जीवन व्यतीत कर रहे है गरीब

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के दृष्टिगत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लागू लाॅकडाउन के दौरान सड़कों एवं फुटपाथों पर जीवन व्यतीत कर रहे गरीब, असहाय, बेघर व्यक्तियों और भिक्षुओं को दोनों समय भोजन पहुंचाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव व निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देश पर निगम एवं प्रशासन के दलों द्वारा भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों पर रह रहे व्यक्तियों को भोजन के 1550 पैकेट पहुंचाये गए हैं। यह पैकेट दीनदयाल रसोई एवं समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से तैयार किए गए हैं।
इन पैकेटों को राजधानी के रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैण्ड, कैंची छोला क्षेत्र, टीला जमालपुरा, इंदिरा नगर, पुतलीघर, ईदगाह हिल्स झुग्गी क्षेत्र, डीआईजी बंगला, कस्तुरबा नगर, कोलार रोड, कोटरा, नेहरू नगर, साउथ टीटी नगर, कमला पार्क, वीआईपी रोड, गेहूं खेड़ा, लाल परेड, लाल घाटी, एयरपोर्ट रोड और सुदीति हास्पिटल के आसपास में बेघर, गरीब, निःशक्त एवं भिक्षुओं को उपलब्ध कराया गया।


