खाद्य मंत्री ने की टमाटर के महंगे होने पर बैठक, दामों पर रखी जाएगी नज़र
राजधानी के बाजारों में टमाटर लाल हो चला है
नई दिल्ली। राजधानी के बाजारों में टमाटर लाल हो चला है और इसके बाद ही जागी दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बाजार में टमाटर की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारणों को जानने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त, दिल्ली सरकार के साथ आज बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली में विभिन्न खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता तथा कीमतों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
विभाग में एक मार्किट इन्टेलीजैंस इकाई का गठन किया हुआ है जो निरन्तर बाजार में विभिन्न खाद्य पदार्थों की उपलब्धता तथा मूल्यों के उतार-चढ़ाव की समीक्षा करती है।
बैठक के दौरान खाद्य मंत्री ने टमाटर की कीमतों में आकस्मिक बढ़ोत्तरी पर अपनी चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने खाद्य आयुक्त को आदेश दिए कि वे विभाग की मार्किट इंटेलीजैंस इकाई को इस दिशा में तुरन्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि विभाग बाजार तथा मंडियों से टमाटर की उपलब्धता तथा बढ़ी हुई कीमतों के कारणों को जानने के लिए विभाग दस्तों को रवाना करे। ये दस्ते टमाटर की जमाखोरी या कालाबाजारी से संबंधित प्रकरण के बारे में भी सूचना एकत्रित करें ताकि संबंधित विभाग ऐसे जमाखोरों तथा कालाबाजारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके।
उन्होंने कहा कि विभाग को साप्ताहिक अवकाशों के दौरान भी बाजार से वांछित सूचना एकत्रित करने तथा कीमतों से संबंधित गतिविधियों पर अपनी पैनी दृष्टि रखने को कहा ताकि टमाटर व अन्य सीजनल सब्जियों एवं खाद्य पदार्थों की उचित दामों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।


