खाद्य निरीक्षक लापरवाही बरतने पर निलंबित
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कलेक्टर ने एक खाद्य निरीक्षक को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कलेक्टर ने एक खाद्य निरीक्षक को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी सोनिया मीणा ने जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचलित दूध डेयरियों पर छापा मारा था। यहां एक डेयरी पर एक हजार लीटर से अधिक सिंथेटिक दूध मिला, लेकिन उस दूध की सेंपलिंग के दौरान खाद्य निरीक्षक सविता सक्सेना ने कोई रुचि नहीं दिखाई और न इस क्षेत्र में सिंथेटिक दूध बनाने वाली डेयरियों पर लगाम कसी।
कार्यपालन अधिकारी सोनिया मीणा ने कलेक्टर मुरैना भास्कर लाक्षाकार से इसकी शिकायत की, जिसके बाद कल कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक सविता सक्सेना को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
इस दूध डेयरी पर छापे के दौरान प्रशासन दस्ते ने भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किये थे। हालांकि छापे की भनक लगते ही डेयरी संचालक मौके से फरार हो गया था।


