प्रधानमंत्री की अपील का दृढ़ता से पालन करें : आर्य
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का दृढ़ता से पालन करें और रविवार को खुद पर कर्फ्यू लागू करें।

चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का दृढ़ता से पालन करें और रविवार को खुद पर कर्फ्यू लागू करें।
आर्य के यहां जारी बयान के अनुसार कोरोना से लड़ने के लिए बचाव ही हथियार है और जो भी सलाह प्रधानमंत्री ने दी है, लोगों को उन सभी पहलुओं को सामान्य दिनचर्या में लागू करना चाहिए।
आर्य ने कहा कि सभी प्रदेशवासी 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहकर दृढ़ संकल्प और संयम का परिचय दें, जिससे जनता कर्फ्यू पूरी तरह कामयाब हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक अमले को भी जनता का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को आने वाले कुछ दिनों में पूरा संयम बरतना होगा। जैसा कि श्री मोदी ने ‘‘हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ‘‘ का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि इस नारे को साकार करने के लिए बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी सोशल डिस्टेंसिग बनाएं, इससे कम्यूनिटी वायरल का खतरा कम होगा। उन्होनें आमजन से यह भी अपील की है कि वे जरूरत से ज्यादा खाने-पीने की वस्तुओं की खरीददारी न करें।


