RSS के एजेंडे को सरकारी नीतियों में शामिल करने पर जोर
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की कल यहां सम्पन्न हुई प्रांतीय बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे को संघ के एजेंडे को सरकारी नीतियों में शामिल करने पर जोर दिया है।

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की कल यहां सम्पन्न हुई प्रांतीय बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे को संघ के एजेंडे को सरकारी नीतियों में शामिल करने पर जोर दिया है। इसके अलावा संघ की शाखाओं की तरह भाजपा में भी गांव गांव तक प्रचारक एवं विस्तारक नियुक्त कर सत्ता एवं संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और संघ के भैयाजी जोशी की बंद कमरे में आधा घंटे तक गोपनीय मंत्रणा हुई। बैठक के तुरंत बाद राजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। मंत्रणा में प्रदेश की भाजपा सरकार की तीन साल की उपलब्धियों तथा जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा एवं आने वाले चुनाव को देखते हुए भावी रणनीति तैयार करना प्रमुख मुद्दा रहा। इसके अलावा दोनों के बीच संघ, संगठन एवं सरकार में सामांजस्य तथा वैचारिक गतिविधि पर चर्चा हुई तथा मुख्यमंत्री को संघ के एजेंडे के जरिए जनकल्याण के काम करने की हिदायत भी दी गई।
संघ की तरह से संगठन की शाखाओं को भी गांव गांव, ढाणी ढाणी तक प्रचारक-विस्तारक के जरिए समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया है ताकि विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके। इसी प्रकार प्रदेश के भीलवाड़ा में हुई सांप्रदायिक घटना, आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार एवं ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी अपनाने पर चर्चा की गई। बैठक के कल के मुद्दे भी आज मुख्यमंत्री के समक्ष चर्चा में शामिल किए गए।


