सड़क निर्माण में तकनीकी नियमों की उड़ रही धज्जियां
नियमों की अनदेखी कर सड़क निर्माण किये जाने से निर्माण पूरा होने से पहले ही सड़कों की धज्जिया उड़ रही है

राजनांदगांव। सड़क चौड़ीकरण-डामरीकरण के नाम तकनीकी नियमों की अनदेखी कर सड़क निर्माण किये जाने से निर्माण पूरा होने से पहले ही सड़कों की धज्जिया उड़ रही है। खैरागढ़ से डोंगरगढ़ तक बन रही करोड़ों के सड़क निर्माण अब तक पुर्ण नहीं हुआ है, लेकिन सड़कों की मरम्मत करने का काम चल रहा है।
ढारा से लेकर देवकट्टा तक सड़कों के परखच्चे उड़ रहे है, जिसका मेंटनेंस किया जा रहा है। डामरीकृत सड़क के पुल से गुजरने वाली वाहन हिचकोले खा रही है। सड़क को देखने से लगता है कि पुराने सड़क को मरम्मत कर संधारण कार्य किया जा रहा है।
निर्माण पुरा होने से पहले सड़क दम तोड़ रही है, यही हाल डोंगरगढ़ से चिचोला सड़क निर्माण में नजर आ रहा है। डामर मिक्सिंग प्लांट में नियमों को नजर अंदाज कर प्रापर टेप्रेचर से कम व डामर की कम मात्रा की वजह से डामरीकरण कर सड़कों का हाल बेहाल किया जा रहा है।
उक्त आरोप लगाते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि सिद्दीक मेमन ने कहा है कि डामरीकरण सड़क निर्माण के नाम अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम गड़बड़ी कर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
खैरागढ़-डोंगरगढ़ रोड के एप्रोच रोड में डामरीकरण के नाम महज खाना पूर्ति कर नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही है। करोड़ों के सड़क निर्माण को कमीशनखोरी की भेंट चढ़ाया जा रहा है। जिला मे सड़क की मानिटरिंग के लिये बनी कमेटी आंख बंद कर सड़कों की जांच रिपोर्ट दे रहे है, इन्हें सड़क निर्माण मे हो रही गड़बड़ी आखिर कैसे नजर नहीं आती।
अधिकारी आखिर कैसे घटिया डामरीकरण अंडुलेशन को ओके कर भुगतान कर रहे है? जिला भर मे सडक पुल निर्माण में गड़बड़ी करने वालों पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं होती शासन प्रशासन को जनता को जवाब देना होगा।
श्री मेमन ने आरोप लगाया है कि खैरागढ़ से डोगरगढ़ व डोगरगढ़ से चिचोला तक सड़क में बने पुल मे निर्धारित गेज से कम के सरिया का उपयोग कर कमाई की गई बड़े-बड़े पुल में के लिये जिस मानक का सरिया उपयोग करना है, की अनदेखी कर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया जो जनता के साथ विश्वासघात है।


