उत्तर गुजरात में बाढ का कहर,धानेरा शहर में पानी भरा
भारी वर्षा तथा पडोसी राजस्थान से पानी के प्रवाह के चलते उत्तर गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों में भयावह बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है
पालनपुर। भारी वर्षा तथा पडोसी राजस्थान से पानी के प्रवाह के चलते उत्तर गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों में भयावह बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।
बनासकांठा जिले के धानेरा शहर में रेल नदी का पानी घुस जाने से मार्केट यार्ड और बस स्टेशन समेत विभिन्न स्थान पानी में डूब गये हैं।
कई स्थानों पर छह से सात फुट तक पानी भर गया है। इसके अलावा बनास नदी के ऊफनाने तथा दियोदर डैम और सिपू डैम के छलकाव के करीब पहुंचने से भी आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं।
सैकडों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राज्य के राजस्व मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा ने आज बताया कि विभिन्न स्थानों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के अलावा सेना और वायु सेना की भी राहत और बचाव कार्यों में मदद ली जा रही है। उन्होंने स्थिति को गंभीर बताया।
एनडीअारएफ ने बनासकांठा जिले में विभिन्न स्थानों से 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इसमें भडत गांव में बाढ में फंसे 97 लोग भी शामिल है।
लोगों से ऊंचे इलाकों में जाने की अपील की जा रही है। जिले में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिये गये हैं। ज्ञातव्य है कि बनासकांठा जिल के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में 8 से 12 ईंच तक बरसात हुई है।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा होती रही है। इससे पहले सौराष्ट्र क्षेत्र में वर्षा से जबरदस्त बाढ आयी थी।
वर्षा जनित और बाढ की घटनाओं में अब तक गुजरात में 70 से अधिक लाेगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अहमदाबाद शहर में भी दो दिन से जारी वर्षा के बीच आज स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
यहां भी कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति है। उधर पुराने शहर के पताशा पोल इलाके में बरसात के बीच आज तडके एक मकान धराशायी होने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।


