रायसेन जिले में बाढ़ के हालात, स्कूल में छुट्टी में घोषित
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बारना बांध के सभी आठों गेट भारी बारिश के चलते आज खोल दिये गए, जिसके चलते भोपाल का जबलपुर से सड़क सम्पर्क टूट गया है

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बारना बांध के सभी आठों गेट भारी बारिश के चलते आज खोल दिये गए, जिसके चलते भोपाल का जबलपुर से सड़क सम्पर्क टूट गया है। जिले के बाड़ी के पास बारना नदी पर बने पुल पर आठ फ़ीट से ज्यादा पानी है।
वहीं जिला प्रशासन ने रायसेन जिले में भारी बारिश के चलते सोमवार को एक से बारहवीं कक्षा तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बार वर्षाकाल में बारना डेम के सभी गेट चौथी बार खोले गए है। बारना बांध प्रबंधन ने बताया कि कल रात से हुई लगातार बारिश के कारण आठों गेट खोल दिए गए हैं, जिससे चालीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
रायसेन जिले के सिलवानी में लगातार हो रही बारिस से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर आ गए है। उदयपुरा मार्ग पर स्थित तेदोंनी नदी उफान पर है। तेदोंनी नदी के पुल पर लगभग 10 फीट पानी आ जाने से दोपहर दो बजे से सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क टूटा हुआ है।
मार्ग पर यातायात बंद होने के कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। रायसेन जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में तेज लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। दीवानगंज अंबाडी क्षेत्र में पानी भरने से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं।
जिले के ग़ैरतगंज के पास बहने वाली नदी का पानी शहर में घुस गया। इससे गैरतगंज के कई मोहल्लों में पानी भर गया।
ग़ैरतगंज में बारिश के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी पानी भर गया। यहां सरकारी आवासों में दो से तीन फीट पानी आ जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


