बाढ़ ग्रस्त बस्तर बना टापू
छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश के चलते राजधानी रायपुर से बस्तर का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और बस्तर एक टापू में तब्दील हो गया है

जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश के चलते राजधानी रायपुर से बस्तर का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और बस्तर एक टापू में तब्दील हो गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस्तर जिला मुख्यालय का ओडिशा के मलकानगिरी और सुकमा से तथा रायपुर एवं पश्चिम बस्तर के बीजापुर तथा भोपालपटनम से सड़क संपर्क टूट गया है।
इसी प्रकार कोण्डागांव जिला मुख्यालय का नारायणपुर मार्ग पर जलभराव होने से सड़क़ संपर्क भंग है।
रायपुर मार्ग पर काकड़ीघाट पर पानी भरे रहने से यहां से रायपुर का भी संपर्क टूटा हुआ है। बस्तर संभाग के सभी नदी-नाले उफान पर हैं।
इन्द्रावती, संकनी-डंकनी, शबरी और छोटे नदी नालों का पानी उफान पर है। इन्द्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है।
प्रति घंटा तीन सेन्टीमीटर की रफ़्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर बस्तर धनंजय देवांगन ने बताया कि बाढ़ पर लगातार निगरानी रखी गई है।
अलग-अलग स्थानों पर छ: राहत शिविर बनाये गए हैं। इनमें 250 परिवारों को लाया गया है।


