Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजे बाजे के साथ निकली विजय आभार रैली

शानदार आतिशबाजी के साथ नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया, यहां पर विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वागत मंच बनाया गया था

गाजे बाजे के साथ निकली विजय आभार रैली
X

बेमेतरा। जिला मुख्यालय में नवनिर्वाचित आषीष छाबड़ा विधायक का जबरदस्त शानदार आभार जुलूस निकाला गया जिसमें आतिशबाजी और बाजे गाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गों में दोपहर से लेकर देर रात तक भ्रमण करके मतदाताओं को विधायक आशीष छाबड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर विधायक का स्वागत नगर के विभिन्न स्थानों में विभिन्न समाज के लोगों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं के द्वारा फूल माला एवं मिठाई से स्वागत किया गया तदुपरांत उन्हें आशीर्वाद देते हुए नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया।
इस अवसर पर साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र चैबे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरदयाल सिंह बंजारे तथा पंडरिया क्षेत्र के विधायक ममता चंद्राकर सहित बेमेतरा जिले के समस्त कांग्रेसी पदाधिकारी एवं महिलाओं सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। शानदार आतिशबाजी के साथ नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। यहां पर विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वागत मंच बनाया गया था। जहां पर उन्हें लड्डुओं से तौला गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीष राघव जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहु जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशि प्रभा गायकवाड, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलजार अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लूकेश वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक दुबे सहित रष्मि फणेन्द मिश्रा, विकास भुवाल, मंगत साहु, वाहिद रवानी, रवि रजक, संजय वैष्णव, जोगेंद्र छाबड़ा, गंगासागर सोनी, कुमार वर्मा, मिलन चैहान, शिशिर दुबे, अरविंद तंबोली, राम ठाकुर, सुशील कोसले, यूसुफ लश्करिया, मन्ने अजमानी, रिजवान कुरेशी, सनी तेजवानी, अजीत छाबड़ा, भोजेद निर्मलकर, लिलेश साहू, अजय सेन, वसीम मुनीर, राजू साहू, गोपी वैष्णो, भागवत वर्मा सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it