यमुना गौर सिटी में फ्लैट खरीदारों ने किया प्रदर्शन
मनमाना शुल्क दिए जाने के बावजूद भी सुविधाओं से वंचित हैं गौर सिटी निवासी, अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

रबूपुरा। सुविधा शुल्क बसूलने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त नहीं किये जाने से नाराज वायर्स के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। आक्रोशित प्लॉट खरीदारों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को गौर यमुना सिटी में प्रदर्शन कर सेल्स ऑफिस गेट पर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
खरीदारों का आरोप है सुविधाओ के नाम पर मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रहीं। समस्याओं से जिम्मेदारों को बार- बार अवगत कराया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र भेज कर सुविधाएं पूर्ण कराने की मांग की जा चुकी है।
वायर्स का आरोप है कि बिल्डर द्वारा मनमाना शुल्क वसूलने के बाद भी गौर यमुना सिटी निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कई बार सम्बन्ध उपरोक्त में बिल्डर के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन सुनवाई नहीं होती। भारी भरकम शुल्क वसूलने के बावजूद सोसाइटी में बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा, रोड, सीवर और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
पीछे की तरफ ग्रामीणों ने एक गेट खोल रखा है जिसे आम रास्ता बना दिया गया जिससे असमाजिक तत्व कभी भी सोसायटी में घुस आते हैं। मकानों में चोरी की घटनाएं होने लगीं हैं।
अधिकांश सीसीटीवी खराब पड़े हैं। शिक्षा सुविधा दम तोड़ रही है। निवासियों से मेंटेनेंस आदि सुविधाओं ने नाम पर मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है। बिल्डर कर्मचार की मनमानी के कारण लोग सुविधाओं से वंचित हैं। अगर सुविधाएं नहीं तो सुविधा शुल्क भी नहीं तथा पूर्व में दिया गया चार्ज भी वापिस दिया जाए।
उन्होंने कहा विगत दो वर्ष से सुविधा दुरुस्त किये जाने की मांग की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है और बिल्डर ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो अब वह अनशन पर बैठेंगे। लोगों ने स्थानीय विधायक को भी पत्र भेजकर समस्या निस्तारण की मांग की है।
इस दौरान डॉ0 अतुल कुमार, संगीता यादव, विशाल सिंह, सुरेंद्र भाटी, दीपक चौपड़ा, प्रशांत, अभिषेक, अनिल चौधरी, उर्मिल सैनी, प्रतिभा, बिंदु, एस एस सैनी, निशांत झा, संदीप कुमार, विपिन त्यागी,निधेश शर्मा, हितेश अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, सुमित यादव, पारुल, कपिल,आदि मौजूद रहे।


