फ्लामेंगो ने सेरी-ए सीजन की पहली जीत दर्ज की
ब्राजील के फुटबॉल क्लब फ्लामेंगो ने सेरी-ए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

रियो डी जनेरियो | ब्राजील के फुटबॉल क्लब फ्लामेंगो ने सेरी-ए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। मौजूदा चैंपियन फ्लामेंगो क्लब ने उरुग्वे के मिडफील्डर जिर्योजियान एरासकीएटा के गोल की मदद से कोरीटिबो को 1-0 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एरासकीएटा ने मैच के 28वें मिनट में टीम के एकमात्र गोल किया।
मेजबान टीम कोरीटिबो के खिलाड़ी मिडफील्डर रेने जूनियर को दूसरे हाफ में 57वें मिनट में रेड कार्ड का सामना किया। इसके कारण मेजबान टीम को बाकी समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।
फ्लामेंगो की अपने नए कोच स्पेन के डोमनीक टोरेंट के मार्गदर्शन में यह पहली जीत है। टोरेंट 2021 के अंत तक सेरी-ए क्लब फ्लामेंगो के कोच बने रहेंगे।
58 वर्षीय टोरेंट ने पुर्तगाल के जॉर्जे जीसस का स्थान लिया है, जिन्होंने 17 जुलाई को फ्लामेंगो के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
फ्लामेंगो की टीम 20 टीमों की अंकतालिका में 10वें नंबर पर है जबकि कोरीटिबा तीन हार के साथ अंतिम स्थान पर है।


