कोपा सुदामेरिकाना फाइनल के दूसरे चरण में फ्लामेंगो को जीतना होगा: जीको
ब्राजील क्लब फ्लामेंगो के दिग्गज जीको का कहना है कि क्लब को कोपा सुदामेरिकाना के फाइनल में घरेलू चरण में अर्जेटीना क्लब इंडिपेंडेंट से हार का बदला लेना हो

रियो डी जानेरियो। ब्राजील क्लब फ्लामेंगो के दिग्गज जीको का कहना है कि क्लब को कोपा सुदामेरिकाना के फाइनल में घरेलू चरण में अर्जेटीना क्लब इंडिपेंडेंट से हार का बदला लेना होगा। फाइनल के पहले चरण में इंडिपेंडेंट ने फ्लामेंगो को 2-1 से हराया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फाइनल का दूसरा चरण माराकाना स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा।
जीको ने कहा कि फ्लामेंगो की टीम पिछले सप्ताह इंडिपेंडेंट से हारने वाली टीम से कई ज्यादा प्रबल प्रतिद्वंद्वी है।
जीको ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने पहला मैच देखा था। मैं म्यूनिख में था और अपने होटल में देर तक इस मैच को देखने के लिए जागा रहा। हमने दर्शाया कि हमारे पास संतुलित टीम है।"
उन्होंने कहा, "फ्लामेंगो को अधिक प्रयास दर्शाना होगा। प्रशंसक और मैं दोनों टीम के साथ खड़े रहेंगे।"
डोपिंग मामले में प्रतिबंध का सामना कर रहे पाओलो गुएरेरो का समर्थन करते हुए जीको ने कहा, "वह एक बड़े पेशेवर खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत पदार्थ का सेवन किया है, जो उन्हें ज्यादा गोल दागने में मदद दे।"


