लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें - कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कहा कि ''लोक सुराज अभियान 2018'' के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें

बालोद। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कहा कि ''लोक सुराज अभियान 2018'' के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। समस्याओं के निराकरण की जानकारी आगामी 12 मार्च से आयोजित समाधान शिविरों में दी जाएगी। डॉ. मित्तर कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देषित कर रहे थे। उन्होंने प्राप्त समस्याओं और मॉगो के निराकरण के लिए भी अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय से समस्याओं का निपटारा करें।
बैठक में बताया गया कि ''लोक सुराज अभियान 2018'' के तहत प्रथम चरण में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित आवेदन संकलन षिविरों में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों से 84 हजार 148 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 82 हजार 141 आवेदन मॉग से संबंधित और 2007 आवेदन षिकायत से संबंधित है। ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 79 हजार 837 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 78 हजार 212 आवेदन मॉग से संबंधित और 1,625 आवेदन षिकायत से संबंधित हैं। इसी प्रकार नगरीय निकायों से 4,311 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 3,929 मॉग से संबंधित आवेदन और 382 आवेदन षिकायत से संबंधित हैं। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को दो दिवस के भीतर विभागवार कम्प्यूटर में ऑनलाईन अपलोड करने के निर्देष अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण करें। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्षन, मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिष्नर कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और षेष प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देष संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा, अपर कलेक्टर ए.के.धृतलहरे, एस.डी.एम बालोद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।


