लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करें: कलेक्टर
कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये

रायपुर। कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह फ्लैगशिप योजना में सभी विभाग अपनी योजना का क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए।
इन आवासों में उज्जवला योजना के तहत सिलेण्डर गैस का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करे। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को कहा कि शासन द्वारा दीपावली के पूर्व किसानों को पिछले वर्ष के धान का बोनस वितरण की घोषणा की गई है। बोनस वितरण का यह कार्य जिला में 08 अक्टूबर को बोनस तिहार के रूप में मनाकर किया जाएगा।
बोनस वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। बोनस वितरण के इस कार्य में पटवारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगा। किसानों के हित में शासन द्वारा आरबीसी 6(4) और फसल बीमा के राशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए ध्यान रखे कि फसल कटाई प्रयोग और अनावारी रिपोर्ट पटवारियों द्वारा सही समय पर उपलब्ध कराया जाये।
कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करे। शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली शासकीय खरीदी अब गर्वमेन्ट ई-मार्केट प्लेस से की जाएगी। जेम से खरीदी होने से पारदर्शिता आएगी और छोटी-छोटी खरीदी में भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में बिना कारण बताये अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ी पी.एस. एल्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


