Top
Begin typing your search above and press return to search.

पांच दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग-व्यापार मेला 12 जनवरी से

राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मेला त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में आगामी 12 जनवरी से आयोजित हो रहा है

पांच दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग-व्यापार मेला 12 जनवरी से
X

बिलासपुर। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मेला त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में आगामी 12 जनवरी से आयोजित हो रहा है। मेले के ब्रोशर का विमोचन प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य,वाणिज्यिक कर एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने उद्योगपतियों की उपस्थिति में अपने निवास स्थान पर किया।

इस अवसर पर उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मेले का ब्रोशर जनता को प्रेषित करते हुए उन्हें प्रसन्नता हो रही है। इस मेले में वे शुरू से भाग ले रहे हैं और इसके बढ़ते स्वरूप के गवाह है। मेले में लाखों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति बतलाती है कि यह मेला जनता का मेला हो गया है।

उन्होंने जीएसटी प्रणाली की चर्चा करते हुए कहा कि जीएसटी के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में काफी कठिनाई थी। जीएसटी कौंसिल की हर बैठक में इन कठिनाईयों को दूर किया जा रहा है। विशेषकर लघु उद्योगपति एवं लघु व्यवसायी की कठिनाई को दूर करने के लिए उनकी उपस्थिति की सिफारिशें जीएसटी कौंसिल को भेज दी गई है। उम्मीद है कि 10 नवम्बर को गौहाटी आसाम में आयोजित बैठक में इसे स्वीकार कर लिया जावेगा।

उन्होंने संकेत दिया कि 28 प्रतिशत दर वाले सूची से तीन चौथाई वस्तुओं को अलग कर दिया जावेगा एवं सिर्फ एक चौथाई वस्तुओं पर ही 28 प्रतिशत टैक्स दर रहेगी। नगर निगम के महापौर किशोर राय ने कहा कि यह मेला बिलासपुर की एक अलग पहचान बन चुका है।
छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया ने कहा कि मेले के आयोजन में हर वर्ष अमर अग्रवाल संरक्षक की तरह हर समस्या का समाधान करते हैं। जिसके कारण उद्योगपतियों का उत्साह बढ़ जाता है। मेले के आयोजन में नगर निगम का भी बहुत योगदान मिलता है।

इस अवसर पर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष अजय जाजोदिया, चंद्रकांत भट्ट, अरूण अग्रवाल, रामदास अग्रवाल, पीएस भाटिया, एन एस राजू, मदन मोहन अग्रवाल, हरीश शाह, अनिल अग्रवाल, के सी भारद्वाज, गोविंद बजाज, शिव कुमार अग्रवाल, संजय गुप्ता, महेश सुल्तानिया, अनिल सलूजा, हनुमान अग्रवाल, राजकुमार केडिया, योगेश गुप्ता, राजकुमार सोनी, संजय मुुदंड़ा, जगदीश पटेल, राकेश पांडे, धर्मेन्द्र पटेल, विश्वजीत भौमिक, पी पी भादुड़ी, अभिराज वर्मा, अंकुश अग्रवाल, किशोर पटेल, राकेश थावरानी, अमित उभरानी, स्वप्नील साहू, बबलू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it