पांच साल की बच्ची से नशे में धुत्त युवक ने की दुष्कर्म की कोशिश
कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना में मंगलवार दोपहर पांच साल की बच्ची से नशे में धुत्त एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना में मंगलवार दोपहर पांच साल की बच्ची से नशे में धुत्त एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची की चीख पुकार सुनकर कमरे के पास मरहम पट्टी की दुकान करने वाला शख्स आरोपी युवक से भिड़ गया। आरोपी युवक उनसे छुटकर भगा तो लोगों ने उसे पकड़ जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान नगेन्द्र पुत्र रामवृक्ष निवासी गौरखपुर के रूप में की है।
मूलरूप से गया बिहार निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ मोरना में गली नंबर-1 में रहते हैं। आरोपी युवक भी नगेन्द्र भी पड़ोस में रहता है। वह पुताई का काम करता है। मंगलवार दोपहर दो बजे आरोपी पांच साल की बच्ची रिम्मी (बदला हुआ नाम) को लेकर गली के कोने पर मौजूद टूटे हुए दरवाजे वाले कमरे में घुस गया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर गली के कोने पर मरहम पट्टी का काम करने वाले असलम मौके पर पहुंचे। आरोपी असलम को देखकर घबरा गया। वह उससे मारपीट की कोशिश करने लगा। असलम ने भी आरोपी का मुकाबला करते हुए उससे जमकर पीटा।


