पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार
कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक होंडा सिटी व 9 बाइक बरामद की है। पुलिस ने इनके फरार चल रहे साथियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश एनसीआर में मोबाइल लूट और वाहन चोरी में सक्रिय थे।
कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रविवार सुबह जांच के दौरान एडोब चौराहे से हरौला निवासी नीरज, सूरज कुमार राजपूत, सेक्टर-5 निवासी चंदन सिंह व मोहम्मद राज ऊर्फ राजा व कासना निवासी सुभाष को दबोच लिया। सभी आरोपी मूलरूप से बिहार के मधुबनी व लखीसराय जिले के रहने वाले हैं।
ये आरोपी अपने गांव से नौकरी की तलाश में नोएडा आए थे व नोएडा में कुछ दिनों तक फैक्ट्रियों में काम भी किया। इसके बाद जल्दी व अधिक पैसे कमाने की चाहत में वाहन चोरी करना आरंभ कर दिया। सीओ सेकेंड राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ये बदमाश मास्टर चाबी से वाहनों का लॉक खोलते हैं और चोरी की वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर रखते हैं।
इसके बाद इन वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर ग्रामीण इलाकों में ले जाते हैं और कम कीमतों में इसे बेच देते हैं। इन बदमाशों ने सौ से अधिक वाहन चोरी की वारदात को कबूला है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घरों के बाहर खड़े वाहन इनके निशाने पर होता था। रात के समय मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चुरा ले जाते थे। वहीं भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मॉल के बाहर भी ये लोग सक्रिय रहते थे।


