Begin typing your search above and press return to search.
बिजली की चपेट में आने से पांच छात्रों की मृत्यु
कर्नाटक के कोप्पल में झंडा उतारने के दौरान ‘हाई टेंशन तार की चपेट में आने के कारण आज पांच छात्रों की मृत्यु

कोप्पल। कर्नाटक के कोप्पल में झंडा उतारने के दौरान ‘हाई टेंशन तार की चपेट में आने के कारण आज पांच छात्रों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा कि बी. सी. एम. देवराज उर्स छात्रावास में रहने वाले छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फहराये गये राष्ट्रीय ध्वज का उतारने को कहा गया था।
छात्र जब ध्वज को उतारने लगे, तो वे 11 किलोवाड ‘हाई एक्सटेंशन’ तार की चपेट में आ गये, जिसके कारण सभी की मौके पर मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान मल्लिकार्जुन, बसवराज, देवराज, कुमार और गौरव के तौर पर हुई है। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पुलिस उपायुक्त से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।
उन्होंने मृतक छात्रों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। पुलिस छात्रावास के वार्डन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Next Story


