Top
Begin typing your search above and press return to search.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव: बंगाल में 80, असम में 77 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर शनिवार को पहले फेज के लिए मतदान हुआ।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव: बंगाल में 80, असम में 77 फीसदी मतदान
X

कोलकाता/गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर शनिवार को पहले फेज के लिए मतदान हुआ। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक यानी 11 घंटे में बंगाल में 80.79 फीसदी और असम में 77.14 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान का समय शाम 6 बजे तक तय किया गया था। कोरोना की वजह से इसे 1 घंटे बढ़ाया गया था। बंगाल में 60 पोलिंग बूथ पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ जगह ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की वजह से मतदाताओं को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री बांग्लादेश गए हुए हैं और वहां बंगाल पर भाषण दे रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
455 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे
बंगाल और असम की 77 सीटों पर कुल 455 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों राज्यों में मिलाकर 1.54 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दोनों राज्यों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं। यानी बंगाल में पहले फेज के दौरान सुरक्षा की कमान 73,000 पुलिसकर्मियों के हाथों में थी।
बंगाल में 21 महिलाएं चुनावी मैदान में
बंगाल की 294 सीटों में से 30 सीटों पर मतदान हुआ। इन पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 21 महिलाए हैं। बंगाल में पहले फेज में 73,80, 942 मतदाता ने वोटिंग की। इसमें 37,52,938 पुरुष और 36,27,949 महिलाएं हैं। वोटर्स में 55 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। इस फेज में 1,23,393 ऐसे व्यक्तियों ने भी वोट किए, जिनकी उम्र 80 से 90 के बीच है। चुनाव में 40,408 दिव्यांगों भी मतदान किया।
पहले चरण में असम के मुख्यमंत्री भी मैदान में
पहले चरण में असम की 126 में से 47 सीटों पर चुनाव है। इन पर 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले फेज में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु से है। इस चरण में स्पीकर हितेंद्रनाथ गोस्वामी जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेस विधायक राना गोस्वामी से है।
मिदनापुर में 2 जगहों से हिंसा
पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा इलाके के सतसतमल में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें दो सुरक्षाबल घायल हो गए। भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाके के लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है। वहीं पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले की खबर है।
टीमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
टीमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को चि_ी लिखकर शिकायत की है कि कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर सीटों पर सुबह 9.13 बजे तक 18.47त्न और 18.95 फीसदी वोटिंग हुई थी, लेकिन अगले 4 मिनट में घटकर 10.60त्न और 9.40 फीसदी रह गई। इससे चुनाव आयोग के आंकड़ों पर सवाल उठते हैं। वहींभाजपा नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी ने बूथ नंबर 149 पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अलाउद्दीन नाम के आतंकी को लगाया है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it