मुजफ्फरनगर में पांच तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो चरस बरामद
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भौराकलां क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को आज गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलो चरस और कुछ सुल्फा बरामद किया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भौराकलां क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को आज गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलो चरस और कुछ सुल्फा बरामद किया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भौराकलां पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान भौराककला गांव के पास घेराबंदी कर पांच तस्करों शामली निवासी रवि कुमार ,विपिन और मुजफ्फरनगर निवासी अरविन्द ,कपिल और ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से 05 किग्राे चरस (सुल्फा), दो मोटरसाइकिल और 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार ऋषिपाल शातिर किस्म का अपराधी है,जिसके विरूद्व जिले मुजफ्फरनगर, शामली के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 26 अभियोग पंजीकृत है।
पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


