डाक्टरों का रैगिंग पांच रेजिडेंट डाक्टर निलंबित
अस्पताल के सर्जरी वार्ड में सर्जरी विभाग के दो जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों के कथित तौर पर कॉलर पकड़ कर उन्हें पूरे वार्ड में घुमाया था

सूरत। गुजरात के सरकारी स्मीमेर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पांच रेजिडेंट डाक्टरों को रैगिंग के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
अस्थि रोग विभाग के पीजी दूसरे वर्ष के छात्र इन रेजिडेंट डाक्टरों ने गत मंगलवार को अस्पताल के सर्जरी वार्ड में सर्जरी विभाग के दो जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों के कथित तौर पर कॉलर पकड़ कर उन्हें पूरे वार्ड में घुमाया था।
किसी मरीज को स्थानांतरित करने को लेकर हुए विवाद के तूल पकड़ने के बाद यह घटना हुई थी। इस बारे में यूजीसी के केंद्रीय रैगिंग विरोधी प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसके निर्देश पर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमिटी ने पड़ताल कर यह फैसला लिया।
कॉलेज की डीन कल्पना देसाई ने आज यूएनआई को बताया कि पांच आरोपी रेजिडेंट डाक्टर में से एक को दो सेमेस्टर यानी एक वर्ष, एक को एक सेमेस्टर यानी छह माह और तीन अन्य को एक- एक माह के लिए निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि यूजीसी के प्रावधान के अनुरूप इस संबंध में पुलिस को भी इत्तिला दे दी गयी थी। उन्होंने बताया कि अस्थि रोग विभाग के एक जूनियर ने भी सर्जरी विभाग के एक सीनीयर के खिलाफ मारपीट और रैगिंग की शिकायत दर्ज करायी थी।
इस मामले में आरोपी को सख्त हिदायत दी गयी है।


