यूपी के जौनपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 8 घायल
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बोलेरों सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि सात घायल हो गये

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बोलेरों सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि सात घायल हो गये ।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी जिले के रहने वाले 11 श्रद्धालु एक बोलेरो से कौशाम्बी जिले के माता कडेमानिकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे ।
जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में निकामुद्दीनपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब दो बजे बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई । जिससे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों में जयप्रकाश (35)और उसकी पत्नी सरिता (33) निवासी लखराव , मनोज (28) शिवपुरवा हाना , सुशीला (40) चकरावन और घमहाुपर निवासी शर्मिला (22)शामिल है । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । घायलों में गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को वाराणसी भेजा गया है ।


