आमने सामने से गाड़ियों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल
दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव के नजदीक रविवार की दोपहर दो कारों की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई

दनकौर। दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव के नजदीक रविवार की दोपहर दो कारों की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कासना कोतवाली क्षेत्र के चीरसी गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार का कहना है कि उनका पुत्र प्रिंस शर्मा, पुत्री काजल, दामाद राहुल, भांजे देवेश और मनीष कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रबूपुरा जा रहे थे।
आरोप है कि जब उनकी हौंडा सिटी कार क्षेत्र के कनारसी गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही ईको कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और इको कार नाले में जा गिरी। हौंडा सिटी में बैठे सभी पांचों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि ईको ले चालक को भी चोटें आई हैं।
पीड़ित वीरेंद्र कुमार का कहना है कि ईको कार के चालक की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


