गंगानगर में पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान सर्किट हाउस के एक कर्मचारी सहित पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान सर्किट हाउस के एक कर्मचारी सहित पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई।
इसके साथ ही संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 80 तक पहुंच गई है। दो दिनों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ, लेकिन आज जयपुर में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बीते 24 घंटों के दौरान सिर्फ 10 व्यक्तियों के संक्रमित होना बताया गया। जिले में वर्तमान में एक्टिव मामले लगभग 3200 हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 72 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से वापस घर गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सर्किट हाउस में नियुक्त 42 वर्षीय एक कर्मचारी की कल देर रात को मृत्यु हो गई। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का मूल निवासी यह कर्मचारी लगभग डेढ़ वर्ष से सर्किट हाउस में कार्यरत था। विगत 29 अप्रैल को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जवाहर नगर के सेक्टर नंबर 1 निवासी 53 वर्षीय अधेड़, पुरानी आबादी के वार्ड नंबर 19 का निवासी 71 वर्षीय एक वृद्ध और स्थानीय दुर्गा विहार कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


