गुजरात में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
गुजरात में साबरकांठा और आणंद जिले के दो क्षेत्रों में अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक दंपती सहित पांच लोगों की बुधवार को मौत हो गयी

हिम्मतनगर। गुजरात में साबरकांठा और आणंद जिले के दो क्षेत्रों में अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक दंपती सहित पांच लोगों की बुधवार को मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि साबरकांठा जिले के गांभोई क्षेत्र में करणपुर के निकट सुबह अज्ञात वाहन अहमदाबाद की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार रतनलाल और उनकी पत्नी उर्मिलाबेन की मौत हो गयी। रतनलाल अहमदाबाद के शाहीबाग में हेडक्वार्टर में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। वह सामाजिक कार्य से गांव आया था और गांव से वापस मोटरसाइकिल पर पत्नी के साथ अहमदबाद की ओर आ रहा था।
अन्य एक घटना में आणंद जिले के खंभोलज क्षेत्र में कणभईपुरा गांव के निकट एक टेम्पो और एक मोटरसाइकिल में आज सुबह टक्कर हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान भरत भाई, मनोज भाई और राजूभाई उर्फ काभय र. सोंढेला के रूप में हुयी है।
पुलिस ने मामले दर्ज करके अज्ञात वाहन और मौके से फरार टेम्पो चालक की तलाश शुरू कर दी है।


