पांच जोड़ी ट्रेनें 26 दिसम्बर को होंगी निरस्त
रेलवे की कई ट्रेनें आगामी 26 दिसम्बर को दो मार्गो के दो घंटों के लिए ब्लाक किए जाने के कारण पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त, दो शार्ट-टर्मिनेशन और दो ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग की जाएगी

लखनऊ। रेलवे की कई ट्रेनें आगामी 26 दिसम्बर को दो मार्गो के दो घंटों के लिए ब्लाक किए जाने के कारण पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त, दो शार्ट-टर्मिनेशन और दो ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग की जाएगी।
पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से 26 दिसम्बर (बुधवार) को 05.00 से 08.00 बजे तक पनियहवा प्वाइंट पर और 7.00 से 10.00 बजे तक गोरखपुर पर फ्रेट कन्वाय प्लान करने के लिए ब्लाक किया जा रहा है। इस चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, रिशिड्यूलिंग एवं शार्ट-टर्मिनेशन किया जाएगा।
26 को ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी
- 55072/55071 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
- 55073/55080 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
- 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
- 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी
26 को ये ट्रेनें होंगी रि-शिड्यूलिंग
-दिल्ली से 25 दिसम्बर, 2018 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
-55011 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी पुर्ननिर्धारित कर सीवान से 60 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी।
शार्ट-टर्मिनेशन ट्रेनें
- 55075 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी की यात्रा कप्तानगंज में समाप्त हो जाएगी।
- 55076 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जाएगी।


