दो साल में तैयार हो जाएगा पांच मेगावाट वेस्ट टू एनर्जी
सीईओ ने बताया कि वेस्ट एनर्जी को लेकर सोमवार को नोएडा में दोनों प्राधिकरण के आधिकारियों की बैठक कंसल्टेंट एजेंसी के साथ हुई।

ग्रेटर नोएडा । सीईओ ने बताया कि वेस्ट एनर्जी को लेकर सोमवार को नोएडा में दोनों प्राधिकरण के आधिकारियों की बैठक कंसल्टेंट एजेंसी के साथ हुई। कंसल्टेंट एजेंसी ने दो साल से कूड़ा से बिजली का उत्पादन शुरू कर देगा। सीईओ निस्तारण के अस्तौली गांव में 50 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। प्राधिकरण ने किसानों से सीधे जमीन क्रय कर उस कब्जा ले लिया।
जमीन पर चारदीवारी बनाने का काम ष्षुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि दस एकड़ कूडा निस्तारण के लिए प्लाट लगाया जाएगा। कंपोस्ट आदि तैयार किया जाएगा। इससे प्राधिकरण को कोई ज्यादा नहीं होने वाली। अस्तौली में नोएडा व ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले कूडा का निस्तारण किया जाएगा। जिसमें पांच हजार टन कूडा नोएडा व डेढ़ सौ एकडत्र टन कूडा ग्रेटर नोएडा से निकलता है।
लैंड फिल के लिए अलग से 145 एकड़ जमीन आरक्षित की गई। कूडा निस्तारित प्लांट पर करीब 190 करोड़ रूपये का खर्च आने का अनुमान है। पीपीपी मॉडल पर इसका निर्माण किया जाएगा। पांच मेगावाट वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाने का जिम्मा भी एक निजी कंपनी को दिया गया। इसमें प्राधिकरण का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। बल्कि इससे प्राधिकरण को प्रतिमाह आय भी होगा।


