पांच मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
मुखबीर सूचना पर अपने पास चार से पांच बाईक रखने वाले ग्राम करामाल निवासी रामखिलावन साहू पिता लोमन साहू, 25 वर्ष, थाना बेरला को क्राईम ब्रांच ने अपने गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया

बेमेतरा। मुखबीर सूचना पर अपने पास चार से पांच बाईक रखने वाले ग्राम करामाल निवासी रामखिलावन साहू पिता लोमन साहू, 25 वर्ष, थाना बेरला को क्राईम ब्रांच ने अपने गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया। आरोपी ने सभी बाईक कीमत तकरीबन डेढ लाख रू. को चोरी करना स्वीकार किया।
जिसे जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए सिटी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारीनुसार सिटी कोतवाली बेमेतरा में होंडा शाइन बाईक क्रमांक सीजी 25 ब 9771 व थाना बेरला में बजाज बाईक सीजी 25 ब 7366 के मालिक ने चोरी का रिपोर्ट दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। जिसके सहित तीन और बाईक को आरोपी रामखिलावन साहू ने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके संबंध में आरोपी ने पुलिस के पास कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। जिसे पुलिस ने जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए सिटी कोतवाली पुलिस को सौपा गया। विदित हो की आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में पूर्व मे भी चालान कर चुकी है।
इस कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी पी पी अवधिया, सउनि जगमोहन कुंजाम, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, गोपाल सिंह, निरंजन वैष्णव, राजकुमार भास्कर, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, पीलाराम साहू, ज्ञानेश्वर शुक्ला, एवं सिटी कोतवाली के उप निरीक्षक नासिर खान षामिल थे।


