मुरादाबाद में पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसमें एक महिला, तीन पुरुष, एक बच्ची, शामिल हैं।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसमें एक महिला, तीन पुरुष, एक बच्ची, शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एम सी गर्ग ने यहां बताया कि आज लखनऊ पैथलैब से मिली जांच रिपोर्ट में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व रविवार को सात कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें बहुजन समाज पार्टी के बरेली-मुरादाबाद मंडल के सेक्टर इंचार्ज और सीएमओ कार्यालय में तैनात डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। दो संक्रमित झब्बू का नाला क्षेत्र के हैं। वहीं निजी लैब की जांच रिपोर्ट में भी तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
गौरतलब है कि रविवार को सात कोरोना पॉजिटिव में बहुजन समाज पार्टी के बरेली-मुरादाबाद मंडल के सेक्टर इंचार्ज, अरबन हेल्थ सेंटर 84 घंटा मंदिर पर तैनात महिला डॉक्टर, नागफनी पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले दो युवक, दीवान का बाजार निवासी 29 वर्षीय युवक, झब्बू का नाला निवासी 52 वर्षीय महिला और उनका 11 वर्षीय नवासा कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं निजी पैथलैब की रिपोर्ट में गांधी नगर के नेत्र रोग विशेषज्ञ के 68 वर्षीय पिता समेत तीन पॉजिटिव मिले थे। लाइनपार निवासी 53 वर्षीय अधेड़ और चक्कर की मिलक निवासी 58 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग शामिल हैं।
मुरादाबाद महानगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढने की वजह से हॉटस्पाट की निगरानी बढ़ाई जा रही है, हॉटस्पाट बनाए गए 38 स्थानों के साथ ही बुद्धि विहार, हरपाल नगर और जिगर कालोनी को भी नया हॉटस्पाट बनाया गया है।


