पांच वर्षों में यूपी में पांच लाख करोड़ के निवेश से मिलेंगी 20 लाख नौकरियां
उत्तर प्रदेश के औद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यूपी इन्वेस्टर समिट-2018 के दौरान बताया कि आज इस बाबत पहला रोड शो नई दिल्ली में किया गया है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और रोजगार सृजन की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों, निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं निराकरण व सुगमता पूर्वक सभी प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। राज्य सरकार उद्यमियों एवं निवेशकों की समस्याओं के निदान के लिये एकल खिड़की प्रणाली विकसित कर रही है, जिसके अन्तर्गत उनको सभी स्वीकृतियां ऑनलाइन दी जा सकेंगी। राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में प्रदेश में पांच लाख करोड़ के निवेश व 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेगी।
उत्तर प्रदेश के औद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यूपी इन्वेस्टर समिट-2018 के दौरान बताया कि आज इस बाबत पहला रोड शो नई दिल्ली में किया गया है और बंगलौर, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकता तथा मुम्बई में इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए ऐसे ही रोडशो का आयोजन होगा। देश विदेश के प्रख्यात व्यापारिक घरानों तथा फिल्म निर्माण क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने हेतु आमंत्रण करने हेतु 22 दिसम्बर को मुम्बई में होने वाले रोडशो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाग लेंगे।
श्री महाना ने उद्यमियों, निवेशकों को विश्वास दिलाया कि नई औद्यौगिक नीति के तहत उन्हें भूमि, तकनीक और विभिन्न प्रकार की आवश्यक सुविधायें भी दिलायी जायेंगीं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कोरीडोर, ईस्टर्न डैडीकेटिड फं्रट कोरीडोर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से त्वरित आवागमन के साधन मुहैया होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न उत्पादों के औद्यौगिक सैक्टरों का चिन्हीकरण किया जा रहा है, जिससे निवेशकों को उद्योग स्थापना सहित आयात व निर्यात में सुगमता मिलेगी।
प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय ने बताया कि नीदरलैंण्ड समिट का लीडिंग पार्टनर है। प्रसिद्व उद्योगपति पंकज पटेल, सीएमडी कैडिला हैल्थ केयर यूएस भरतिया, सीएमडी इण्डिया ग्लाइकोलस समीर गुप्ता, एमडी जैक्सन जगदीश खट्टर संस्थापक कार्नेसन ओटो रमेश सूरी, सह सम्पादक शुब्रोज, मेदांता के डा. नरेश त्रेहन, यशोदा मेडीकेयर से डा. पीएन अरोडा, के अलावा मारूति सुज़की, डैक्कन एयर कन्डीशनिंग इण्डिया, आईकेई ग्रुप, वालमार्ट इण्डिया के उद्यमियों से हुई चर्चा। बैठक में नीदरलैण्ड, यूएसए, नैपाल, मारीशस, जाम्बिया, कनाडा, चैकोस्लाविया, स्पेन, फिज़ी, भूटान, म्यॉम्यार, कोरिया, चीन आदि एशियाई यूरोपियन अमरीकन आस्ट्रेलिया महाद्वीपों के दूतावासों के प्रतिनिधियों ने भी निवेश पर चर्चा की। रोडशो को औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा, ग्रेटर नोयडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबाशीष पंडा ने भी सम्बोधित किया।


