जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात से जारी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुयी भीषण मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात से जारी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुयी भीषण मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए।


राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) डॉ एस पी वैद्य ने शनिवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
डीजीपी वैद्य ने ट्वीट कर बताया कि शोपियां के किलूरा में मुठभेड़ स्थल से चार और आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं, अब तक कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने इसे राज्य में शांति बनाए रखने के लिए अच्छा बताते हुए जवानों की सराहना भी की।
4 more bodies of terrorists visible at encounter site kiloora Shopian taking the total to 5 terrorists killed. Good Job boys , good for peace.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 4, 2018
इसी बीच, मुठभेड़ वाली जगह के आस-पास के गांवों के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के अभियान में बाधा डालने की भी कोशिश की थी।


