मप्र : सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत,तीन घायल
मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

गुना । मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
चाचौडा थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग ए.बी. रोड पर एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इस घटना में दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
श्री चौहान ने बताया कि यह सभी लोग विवाह सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजगढ़ के तलेन लौट रहे थे। कार में करीब दस लोग सवार थे। इनमें से दुल्हन भूरी बाई, कार चालक और एक बच्ची सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के दौरा राहगीरों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।


