उत्तराखंड में भूस्खलन से पांच की मौत
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के घटखोला के पास आज पहाड़ी से हो रहे भारी भूस्खलन की चपेट में एक वाहन के आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई
नैनीताल। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के घटखोला के पास आज पहाड़ी से हो रहे भारी भूस्खलन की चपेट में एक वाहन के आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
घटना के सभी पीड़ित लोग पड़ोसी देश नेपाल के निवासी हैं।
धारचूला के सबडीविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आर के पांडे ने बताया कि एक कार धारचूला के ऐलागाड़ से तवाघाट जा रही थी।
इस बीच घटखोला के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हो गया।
भूस्खलन में आये भारी मलबे से कार पूरी दब गई।
इस हादसे में कार में सवार नेपाल के हीरा बम की पत्नी दिल बहादुर बम (36), बेटी प्रियंका बम (12) और बेटा ओमका बम (16) की मौके पर ही मौत हो गई।
इनके अलावा जुम्मा गांव के झूसाल सिंह और विनोद कुमार विश्वकर्मा की भी मौके पर ही मौत हो गयी।
इस हादसे में नेपाल निवासी डमरा बम और माधवी बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का उपचार धारचूला सीएचसी में चल रहा है।
मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
स्थानीय लोग भी मौके पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।


