पंजाब: सड़क दुर्घटना में स्कूल कर्मचारी समेत 5 की मौत, 16 ज़ख्मी
पंजाब के दसुहा में आज सुबह एक निजी स्कूल के बस की जीप से टक्कर होने से स्कूल कर्मचारी सहित पांच बच्चों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए
दसुहा। पंजाब के दसुहा में आज सुबह एक निजी स्कूल के बस की जीप से टक्कर होने से स्कूल कर्मचारी सहित पांच बच्चों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिक्षक रजिंदर कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय कैंब्रिज स्कूल की बस हाजीपर से दसुहा आ रही थी कि अडडा नंगल के पास सिंहपुर मोड़ पर आलुओं से लदी एक जीप से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे चार बच्चों तथा एक स्कूल कर्मचारी की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए।
मृतकों में दो बच्चे एक ही परिवार के हैं। बस में कुल 20 बच्चे सवार थे। घायलों को दसुहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होशियारपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि बार बार सख्ती किये जाने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधक भी बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कई बार देखा गया है कि स्कूल बस के ड्राइवर ना तो तय स्पीड में बस चलाते और ना ही कोई अटेंडेंट बच्चों की देखभाल के लिए रहता है। सांपला ने कहा कि ज़िलाधीश और होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्कूल प्रबंधक और जीप ड्राइवर को जांच के दायरे में लाकर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस मामले में दोषी कोई भी हो उसके विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी।


