Begin typing your search above and press return to search.
बस-कार टक्कर में पांच की मौत, तीन घायल
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कैथा थाना क्षेत्र में आज सुबह बस और कार की आमने सामने की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए

उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कैथा थाना क्षेत्र में आज सुबह बस और कार की आमने सामने की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उज्जैन ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के तराना के रहने वाले कार सवार लोग उज्जैन की तरफ आ रहे थे, तभी उज्जैन- मक्सी रोड पर एक पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए उज्जैन ले जाया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों में दो महिला, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए तराना ले जाया गया है।
Next Story


