मध्यप्रदेश में काेरोना के पांच सौ नए मामले, 980 हुए स्वस्थ
मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते मामलों के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान पांच सौ नए मामले सामने आए, वे वहीं, नौ सौ अस्सी मरीज संक्रमण मुक्त हो गए

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते मामलों के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान पांच सौ नए मामले सामने आए, वे वहीं, नौ सौ अस्सी मरीज संक्रमण मुक्त हो गए।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 64 हजार 9 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के पांच सौ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आए जहां 114 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही 980 मरीजों के संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4 हजार 3 सौ 28 रह गयी है।
वहीं एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब कुल 10 हजार 7 सौ 27 हो गयी है। इसके अलावा संक्रमण दर 0़ 7 प्रतिशत रही। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 38 हजार 196 मरीज मिले चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 23 हजार 141 संक्रमण मुक्त हो गए हैं।


