बिजली गिरने से युवती समेत पांच की मौत
गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर आज बिजली गिरने से एक युवती समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई

अहमदाबाद। गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर आज बिजली गिरने से एक युवती समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस निरीक्षक बी. एस. व्यास ने बताया कि अहमदाबाद जिले में बोपल क्षेत्र के शीलज में सुबह बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य झुलस गया।
गंभीर रूप से झलसने पर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से एक की पहचान रामसिंह गौतम (27) के रूप में हुई है।
अन्य दो मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
अन्य घटनाओं में अहमदाबाद जिले में साणंद क्षेत्र के पीपल गांव में खेत में सुबह काम कर रही मनीषाबेन मनाभाई (18) की बिजली गिरने से मौत हो गई।
इसी तरह मोरबी जिले के टंकारा क्षेत्र में सुबह हीताणा डैम के निकट हिताणा गांव निवासी लीलाभाई भूराभाई (26) की बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी और एक अन्य झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस साल वर्षा जनित घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या लगभग 65 पहुंच गई है।
पिछले चार दिनों में लगभग 20 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से सुरेन्द्रनगर जिले में सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई हैं।


